डा0विद्यासागर मिश्र "सागर" सीतापर/लखनऊ उत्तर प्रदेश

मेरे देश में
भारत की भूमि पर बलिदान देने हेतु,
देश भक्तो की खड़ी कतार मेरे देश में।
जिसने भगाया था फिरंगियों को भारत से,
उस झांसी रानी की कटार मेरे देश में
देश के सपूत जोरावर व फतेह सिंह,
जैसे बलिदानी सरदार मेरे देश में।
हिन्द पूत शत्रुओं को जड़ से मिटाने हेतु,
बन जाता रुद्र अवतार मेरे देश में।।
रचनाकार
डा0विद्यासागर मिश्र "सागर"
सीतापर/लखनऊ
उत्तर प्रदेश


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...