एस के कपूर श्री हंस।बरेली

*बचपन(हाइकु)*


नानी का घर
छुट्टी में मौज मस्ती
न कोई डर


महंगे सस्ते
चंदा मामा दूर के
पास लगते


फिक्र की बात
दूर   तक  चिंता न
ये है सौगात


खेल खिलौना
बचपन   यूँ  बीते
हँसना रोना


रूठो मानना
बचपन  खजाना
न है हराना


ये बचपन
पाते बच्चे सभी का
अपनापन


ये बच्चे सारे
मात पिता के तारे
बहुत प्यारे



*रचयिता।एस के कपूर*
*श्री हंस।बरेली।*
मो     9897071046
         8218685464


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...