कालिका प्रसाद सेमवाल मानस सदन अपर बाजार रूद्रप्रयाग उत्तराखंड

🕉💦 सुप्रभात💦🕉
********************
      जीवन बगिया
********************
जीवन बगिया में
कुछ
ऐसे फूल खिलाओ,
जिससे आसपास का वातावरण
मंगलमय हो,
सभी प्राणियों में
खुशियों का संचार हो
और
मां प्रकृति की गोद
दृष्टि-गोचर हो
हरी-भरी,
***************
कालिका प्रसाद सेमवाल
मानस सदन अपर बाजार
रूद्रप्रयाग उत्तराखंड


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...