कवि रामबाबू शर्मा ,राजस्थानी,दौसा

👮🇮🇳 *जय जवान* 🇮🇳👮


भारत माँ के सच्चे प्रहरी,
वीर जवानों  अभिनंदन ।


मर मिटने से कभी न डरते ,
आओ उनका करले वंदन।।


चिंता नहीं, सर्दी गर्मी की ,
वर्षा में भी, अडिग खडें।


बर्फ पिघल करती अगवानी,
सैनिक सीमा पार अडे।।


घर से ज्यादा देश की चिंता ,
पावन बंधन है हितकारी।


गंगा जमुना सी ये पावनता,
वीरों ने, हिम्मत कब हारी।।


देश की खातिर प्राण तज दिए,
मानवता की , पहरेदारी।


नहीं डरा, बम गोली से भी,
बस  सीमा की रखवाली।।


आन बान की लाज बचा दी , 
लगी हो,प्राणों की भी बाजी ।


करें आरती वीर जवां की ,
जय बोलो भारत माँ की।।



 🙏🇮🇳🙏🇮🇳🙏🇮🇳🙏
*कवि रामबाबू शर्मा ,राजस्थानी,दौसा*


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...