कवि शमशेर सिंह जलंधरा "टेंपो" हांसी ,  जिला हिसार , हरियाणा ।

वफादारी के सांचे में समाए हूं मैं ,
भार वादों का अभी तक तो उठाए हूं मैं ।


नींद तुझको अब नहीं आती सुना है मैंने , 
इसलिए कल रात से खुद को जगाए हूं मैं ।


सह सकूं हर एक गम तेरा , खुदा कर दे ऐसा ,
लोहे सा मजबूत इस दिल को बनाए हूं मैं ।


प्यार खातिर है लड़ाई हार जाऊं बेशक , 
ये कदम मैदान में साथी जमाए हूं मैं ।


मौत आ जाए अजी बेशक मुझे हंस-हंस कर , 
गम नहीं है ईद-दिवाली मनाए हूं मैं ,


लोग कहते हैं कि धोखा है , छलावा है तू ,
जिंदगी भर के लिए दिल को दिल को लगाए हूं मैं ।


जान कर तेरी हकीकत क्या करूं ? मुझको बता ,
"टेंपो" बेखुद बहुत खुद को बनाए हूं मैं ।


रचित --- 18 - 09 - 09


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...