लता प्रासर पटना बिहार

*माघी पूर्णिमा का स्वागत*


सुनो जरा सब ध्यान से यह किसकी परवाज़ है
आवाज मिट्टी की है या
मिट्टी की आवाज़ है
कंगूरे पर बैठ परिंदा टांय टांय क्यों करता है
उसको भी अपने उपर देखो कितना नाज है
आवाज मिट्टी की है या
मिट्टी की आवाज़ है
मौसम को पहचाने परिंदा रंगों पर इतराता है
खुशबू उसके कण कण में हवा का रुत ही साज है
आवाज मिट्टी की है या
मिट्टी की आवाज़ है!
*लता प्रासर*


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...