मासूम मोडासवी

फितरत बदलने वाले इशारे नहीं देखे
रंगत को निगलते ये नजारे नहीं देखे


मिलजुल के जीने के करते रहे अरमां
गीरते हुवे गर्दिश के सितारे नहीं देखे


कुरबत की हसरत लिये निकले तो हो लेकिन
सागर से मगर दो दुर किनारे नहीं देखे


वो पासमें आजाये तो हो दुर शिकायत
धडकन में  उबलते  हैं शरारे नहीं देखे


मासूम मशक्कत से  कभी पीछे नरहें आप
उलजे  हुवे तकदीर  के वो  मारे  नहीं देखे


                        मासूम मोडासवी


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...