मासूम मोडासवी

सब कूछ यहां पे छोडके जाना है सोचीये
नाता  सभीसे हमको  निभाना है सोचीये


हमने हसीन ख्वाब जो देखाथा जिंदगीका
जहेमत उठाके उसको ही पाना है सोचीये


जीसने बनाया हमको महोबत से शादमां
वाअदा निभाने उनको ही आना है सोचीये


चाहा जीसे  उनसे अपना भला  वास्ता रहे
उल्फत भरे तरानों को हमें गाना है सोचीये


मासूम अधुरे पन का ये मिलना नहीं कबुल
हो के  निसार खुद को हमें पाना है सोचीये


                           मासूम मोडासवी


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...