मधु शंखधर स्वतंत्र प्रयागराज मधु के मधुमय मुक्तक सफल ◆सफल मनुज वो ही बने

मधु शंखधर स्वतंत्र
प्रयागराज


मधु के मधुमय मुक्तक
सफल


◆सफल मनुज वो ही बने,जिसका उच्च विचार।
आशा की नव ज्योत से,होता जग विस्तार।
करो सदा कर्तव्य को,ऐसा हो विश्वास,
सफल बने निश्चित वही, जो धरता आधार।।


◆कभी हार मत मानिए,करिए अपना काम।
अथक परिश्रम जो करे,वो ही करता नाम।
मत भूलो इस देश का, ऐसा ही इतिहास,
धीर वीर ही सफल हैं,धरती के सुखधाम।।


◆जाने सारे मनु यही,मन में हो विश्वास।
जीने की इक चाह हो,सुखद भाव का आस।
सफल बने हर क्षेत्र में,जो मनु करता काम,
मधु जीवन में सफल ही,रचता है इतिहास।।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...