ममता कानुनगो इंदौर

हायकू
५+७+५
सुनो कान्हा,
मेरे अंतर्मन में,
रहते तुम।
**********
मनमोहन,
सांवली सूरतिया,
मन बसिया।
************
मैं जाऊं वारी,
चितवन पे तोरी,
बंसी माधुरी।
****"*********
डाली कदंब,
किये चोरी वसन,
गोपीहरन।
***************
राधारमण,
रास रचाए कृष्णा,
मनभावन।
***************
श्यामाचरण,
कालिया मरदन,
मधुसूदन।
*****************
कंस दमन,
गीता उपदेशक,
धर्मावतार।
*****"************
ममता कानुनगो इंदौर


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...