मुकेश सोनी सार्थक बुद्धेश्वर रोड़ रतलाम कविता गर्द गर्द से लिपटे शीशे जैसा


मुकेश सोनी सार्थक
बुद्धेश्वर रोड़ रतलाम
मो.9752052608
कविता
गर्द
गर्द से लिपटे शीशे जैसा
मेरा जीवन जीने को
अनजाना कोई चेहरा
गर्द हटा कर आँचल से झाक रहा है भीतर को
मन की सुनी गलियों में फिर मेलो की गन्ध मिली
फिर चाहत की खुशबू मात कर रही चंदन को
फिर भीगी मिट्टी की खुशबू अलसाये पेड़ो की छाँव को
याद दिला कर चली गई बारिश की कागज की नाव को
उन राहो को तकता रहता जिनका कोई पता नही
उस खत को पढ़ लेता हूँ जो
उसने अब तक लिखा नही
अँखियों का पैगाम मिला है
फिर अँखियों के नाम को
मुकेश सोनी सार्थक


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...