नमस्ते जयपुर से- डॉ निशा माथुर

आज चूम लूं में इस धरा को  जिसपे में पली बढ़ी।
तिरंगे को भी चूम लूं, की ये है मेरा वतन मेरी जमीं।
जिस पर हम हर पल, हर घड़ी शिद्दत से करते है मान
वक़्त पड़े तो हम दुनियां को दिखा दें के सबसे पहले हिंदुस्तान।


तो आजके दिन पर दिखा दीजिये की मोहब्बत से बड़ा है देश।
प्रेम,प्यार,परिवार से के साथ है मेरा भारत देश।


आपका आज का दिन मोहब्बतों में बीते।
कुछ कह के बीते कुछ अनकहा ही बीते।
इसी शुभकामनाओं के साथ🙏🙏🙏🙏💐💐💐💐🌹🌹🌹🌹🍫🍫🍫🍫
नमस्ते जयपुर से- डॉ निशा माथुर🙏🍫


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...