पी एस ताल जाने दो ना* नैनों के इशारों में जो होता है हो जाने  दो ना,,

पी एस ताल


जाने दो ना*


नैनों के इशारों में जो होता है हो जाने
 दो ना,,
प्यार हुआ है तो प्यार,  हो जाने दो ना।



मोहब्बत की महफ़िल सजी हो तो ,
गुलाबी होठों की कलियों को प्रफुलित
 हो जाने दो ना।
दुःखों के पतझड़ अश्कों से बह रहे तो
बहते अश्कों से अलग हो जाने दो ना।


दो दिलों के हरे- भरे सबंधो में प्रीत की
 ओस बूंदे अंकुरित हो तो हो जाने दो ना।


यादों की खिड़कियों से ताजी- ताजी 
हवाओं के झकोरे आए तो आ जाने दो
 ना।



*✒पी एस ताल*


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...