प्रिया सिंह लखनऊ

कहता है ऊलजलूल जमाना तो कह लेने दो ना
आज मनगढ़ंत बातों को उसकी सह लेने दो ना 


कलंकित जब सीता है जमाने में तो..मैं क्या हूँ 
दो अश्क इन आँखो से भी आज बह लेने दो ना 


खामोशियां उलझ जातीं है दामन में मेरे तो क्या 
शहर-ए-महफिल को भी खामोश रह लेने दो ना


आशियाना दिल का अब खंडहर होने को है तो
बचे ईंट को भी इमारत से आज ढह लेने दो ना


एक चिंगारी शोला बन तन बदन में आग लगा दे
उस आग से बनकर अगरबत्ती मुझे दह लेने दो ना


 


Priya singh


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...