अखण्ड प्रकाश कानपुर

आखर आखर जोड़ कर 
शब्द हुए साकार|
अनुपम रचना लिख रहे,
हिन्दी रचनाकार||
हिन्दी रचनाकार,
भरें भावों का चन्दन|
पढ़ते सुनते झूम उठे,
लोगो के तन मन||
कह अखण्ड है छन्द बन्द,
कविता का सागर|
बूँद बूँद कल्लोल कर रहे,
आखर आखर||


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...