आचार्य गोपाल जी             उर्फ  आजाद अकेला  (बरबीघा वाले)

🙏🙏'प्रमादी' नाम विक्रम सम्बत् संo:-2077 " नववर्ष मंगलमय हो" आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ एवं ढेर सारी बधाइयाँ 🙏🙏
🌹🌹●●🌷🌷○○○🌷🌷●●🌹🌹


है वंदन नववर्ष तुम्हारा 
फिर से चमके ये जग सारा 
मिटे करोना फैले उजियारा 
खुशियों से भरा हो हर नजारा 
ऐसे बीते हर दिन हमारा 
है वंदन नववर्ष तुम्हारा 


नई डगर हो नया सवेरा 
"हंता" ना फिर से करे बसेरा
वायरस का उठ जाए डेरा
खुशियों का बस हो यहां घेरा
ऐसे बीते हर दिन हमारा 
है वंदन नववर्ष तुम्हारा 


 प्रकृति ने है जग को संवारा
हमने ही है चलन बिगाड़ा
भक्षण करते अभक्ष्य सारा
तो करें क्या जग का रखवारा
ऐसे बीते हर दिन हमारा 
है वंदन नववर्ष तुम्हारा


आचार्य गोपाल जी 
           उर्फ 
आजाद अकेला  (बरबीघा वाले)
 प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा शेखपुरा बिहार


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...