हलधर

छंद -कोरोना आघात पर
--------------------------------


चाल सारी थम गयी ,दुनियां ही जम गयी,
सिंधु में थिरकती जो ,कस्तियाँ उजड़ गयी ।


पैग सैग टूट गए ,लैग वैग छूट गए ,
मौज घट फूट गए , मस्तियाँ उजड़ गयी ।।


कोरोना विषाणु हुआ ,बम परवाणू हुआ ,
फ्रांस रोम इटली की , हस्तियाँ उजड़ गयी ।


ठप्प हुआ कारोवार , भूख प्यास की है मार ,
दिहाड़ी मजूरों की तो ,बस्तियां उजड़ गयी ।।


हलधर -9897346173


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...