जया मोहन प्रयागराज

नैय्या पे चढ़ कर भवानी आयी है
भव से पार लगाने भवानी आयी है
असुरो ने जब जब उत्पात किया है
तब तब उनका संहार करने भवानी आयी है
कॅरोना असुर जो आया है
सारी विश्वजन को सताया है
उसकी विनाश लीला ने हाहाकार मचाया है
मानव ने दुखी हो तुझे पुकारा है 
सुन कर करुण पुकार भवानी आयी है
भक्तो को बचाने भवानी आयी है
पूजा के नियमो की तरह
तुम कहा मानना 
कुछ दिन के लिए खुद संयम धारना
टल जाएगी बिपदा बताने भवानी आयी है
सृष्टि को बचाने भावनी आयी है


माँ के चरणों मे जन कल्याण हेतु मनोभाव
नवबर्ष मंगल मय हो
सब सुखी सानंद हो
आयी विपदा का अंत हो
खुशियॉ का सुरभित बसंत हो
जया मोहन
प्रयागराज


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...