मनोज श्रीवास्तव 22 मार्च 2020 लखनऊ

कोरोना=======कर्फ्यू===========सन्नाटा


**************************************


हर गली नगर में सन्नाटा फैला है शहर में सन्नाटा


सब माल बंद हर प्रतिष्ठान गजलों की बहर में सन्नाटा


*


ये कर्फ्यू बहुत प्रभावी है सन्नाटा असर दिखाएगा


कोरोना की दहशत इतनी तिर रहा कहर में सन्नाटा


*


पनघट पर जहां भीड़ लगती मेला सा दिखाई देता था


सागर और ताल तलैया की हर एक नहर में सन्नाटा


*


कोराना का जीवन जितना उससे ज्यादा का कर्फ्यू है


वह भटक रहा है इधर उधर है उसके जहर में सन्नाटा


*


कुछ सिर्फ विरोधी मोदी के उनको विरोध ही करना है


उल्टी दूरबीन  लिए हरदम है उनकी नजर में सन्नाटा


*******************************************


मनोज श्रीवास्तव 22 मार्च 2020 लखनऊ


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...