नूतन लाल साहू

आधुनिकता
आधुनिकता का जमाना है
लोग फौरन, ताड़ लेता है
अच्छे अच्छे रंग बाजो का
कार्टून बनाकर,हुलिया बिगाड़ देता है
पर,घी के लिए मक्खन
मक्खन के लिए दूध
दूध के लिए गाय जरूरी है
आधुनिकता का जमाना है
लोग फौरन ताड़ लेता है
अच्छे अच्छे रंग बाजो का
कार्टून बनाकर,हुलिया बिगाड़ देता है


 पर,अन्न के लिए बरसा
बरसा के लिए बादर
बादर के लिए सागर जरूरी है
आधुनिकता का जमाना है
लोग फौरन ताड़ लेता है
अच्छे अच्छे रंग बाजों का
कार्टून बनाकर,हुलिया बिगाड़ देता है
 पर,रिश्ता के लिए राखी
राखी के लिए भाई
भाई के लिए,मया दुलार जरूरी है
आधुनिकता का जमाना है
लोग फौरन,ताड़ लेता है
अच्छे अच्छे रंग बाजों का
कार्टून बनाकर,हुलिया बिगाड़ देता है
पर,मांग के लिए सिंदुर
सिंदुर के लिए नारी
नारी के लिए,परिवार जरूरी है
आधुनिकता का जमाना है
लोग फौरन ताड़ लेता है
अच्छे अच्छे रंग बाजों का
कार्टून बनाकर,हुलिया बिगाड़ देता है
नूतन लाल साहू


 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...