नूतन लाल साहू

भजन
तेरे बिन कोई न,हमारा है
श्याम तेरा ही,अब सहारा है
स्वाइन आया, कोरोना आया
आज आ जाओ मोहन
मुझ पे तुम उपकार करो
कष्ट हर लो,मेरे सारे
मेरा तुम,उद्धार करो
कन्हैया सुनो,आज अर्जी मेरी
करता हूं,अरदाज दिल से तेरी
कोई न आज मेरा सहारा
किसी से न ही,आस है
दिल तुमको ही पुकारा है
श्याम तेरा ही,अब सहारा है
तेरे बिन कोई न हमारा है
श्याम तेरा ही,अब सहारा है
तेरे दर पे, हम आये है
मन में ले कर,आशा लाये है
आज तक,तेरे ही कृपा से
काम सब होते, आये है
घनश्याम तेरी शरण में
आज आये है,हम सब
लुटा दे तू,सारी खुशियां
मिटा दे तू,हमारा गम
जिन्दगी की डोर,श्याम
तेरे ही,हाथो में है
मिलेगी, हमें सारी खुशियां
मिले जो, तेरा साथ है
मिले जो, तेरा साथ है
दश अंकुश तो, तू ही प्यारा है
श्याम तेरी ही,अब सहारा है
तेरे बिन कोई न,हमारा है
श्याम तेरा ही,अब सहारा है
नूतन लाल साहू


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...