रवि रश्मि 'अनुभूति '        मुंबई ।

9920796787****रवि रश्मि 'अनुभूति '


🙏🙏


  हे मैया अम्बे 
÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷
हे जग जननी मैया अम्बे , ज्ञान का दीप जलाओ .....
आशीष अभी दे जाओ तुम , घर मेरे तो आ जाओ .....
नाचें - झूमें  सारे मिलकर , ढोल - मंजीरे बज रहे ..... 
रास रचायें मिलकर सारे , बीच सभी के अब आओ .... 


मंगलमयी , ममतामयी माँ , जग तारण वाली हो तुम ।
पापियों का करती संहार , शेरांवाली माता तुम ।।
पलकें बिछाये हम खड़े हैं , राह निहारें आ जाओ .....
आशीष अभी दे जाओ तुम , घर मेरे तो आ जाओ .....


प्यारा - सा सिंहासन सजाया , लाल ध्वज द्वार फहराया ।
तेरा पूजन हमको भाया , रूप सजीला है भाया .....
दर्शन देने अब आ जाओ , मैया अम्बे आ जाओ .....
आशीष अभी दे जाओ तुम , घर मेरे तो आ जाओ .....      


काटो बेड़ियाँ माँ दुखों की , पीड़ा का अब नाश करो ।
मेरे मन - आँगन में मैया , भक्ति का ही उजास भरो ।।
भोग बनाया मैया हमने , आके अब तो खा जाओ ......
प्यासे हैं दर्शन के मैया , आतुर हैं तुम आ जाओ .....


कोरोना से सब भक्तों पर , अब भीर पड़ी है भारी 
करते हैं दूर भगाने को , हम करते हैं तैयारी 
द्वारे तेरे सभी खड़े हैं , आज तो प्रकट हो जाओ .....
कष्ट दूर कर सारे मैया , नैया तो पार लगाओ .....


हे जग जननी मैया अम्बे , ज्ञान का दीप जलाओ .....
 आशीष अभी दे जाओ तुम , घर मेरे तो आ जाओ  .....
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&


(C) रवि रश्मि 'अनुभूति '
       मुंबई ।
▪︎▪︎▪︎▪︎▪︎▪︎▪︎▪︎▪︎


●●
C++++
31.3.2020.
^^^^^^^^^^^^^^


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...