अनुराग मिश्र

हम निरंतर बढ़ चले हैं, प्रगति की  एक राह में l
दया करुणा भावनाओं, से रहित संसार में ll
धूल ने अब लील ली, जो लालिमा थी भोर में l
पंछियों की चहचहाहट, दब गयी अब शोर में ll
जंगलों के  जीव जंतू , में भरा आवेश है l
प्रेम था जो मानवों से, अब कहाँ वो शेष है ll
है जमीं बंजर, कहीं तो बादलों में रोष है l
है प्रकृति बेजार सारी पर किसे अब होश है ll
राह तकती माँ की आंखे, हो रही निष्प्राण हैं l
है हृदय विह्वल विरह से, पर उसे ना भान है ll 
साधनों, संसाधनों पर, प्रथम अधिकार हो l 
हों अधम जितने भी भरसक ,सब सहज स्वीकार हों ll
नदियां झरने पर्वत सागर, हो उठे व्याकुल सभी l
करके दूषित इस धरा को, लक्ष्य है मंगल अभी ll
जीवन की इस निर्बाध गति को, फिर  अगर यूं थामना l
कारणों को बदल देना, है प्रभु ये कामना ll


अनुराग मिस्र


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...