🔔🕉️शुभ प्रभात🕉️🙏
~~~~~~~~~~~~~
*गौ माता राष्ट्र माता*
*******************
*गौ रस पीकर रहो निरोग*
*ममता मयी गाय के कारण*
*घर में आती है जय समृद्धि*
*और पास नहीं आता है रोग।*
*पर्यावरण सुधारें गोबर*
*गोमय करता रोग निदान*
*असाध्य रोगों में गोमय*
*जैसे ईश्वर का वरदानल।*
*गोपालन, गौ पूजन से*
*वास्तु दोष मिट जाते हैं*
*देता जो सम्मान गाय को*
*जीवन में वह सुख पाता है।*
*ममता का सागर गोमाता*
*जन्म जन्म का इससे नाता*
*इस लिए कहलाती माता*
*इसे बनाना है राष्ट्र माता*
********************
*कालिका प्रसाद सेमवाल*
*मानस सदन अपर बाजार*
*रूद्रप्रयाग उत्तराखंड*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें