निशा"अतुल्य"

निशाअतुल्य
देहरादून


विपरीत परिस्थिति
18.4.2020


सयंमित मन किया
ख़ुद से मनन किया
जरूरतें कम हुई
मन समझाइये ।


आहार और विचार
जीवन का है आधार
कम में भी काम चले
ये समझ जाइये।


घर में ही सब रहें
स्वस्थ ये समाज बने
मन में दृढ़ निश्चय 
सब जन धारिये।


मिलेगी विजय हमें 
सब जन साथ रहें
हारेगी ये विपदाएं
ऐसा विचारिये ।


स्वरचित
निशा"अतुल्य"


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...