राजेंद्र रायपुरी

तालाबंदी  पर  कुछ दोहे  -----


तालाबंदी  में  नहीं, बाहर  रखना  पाॅ॑व।
बचे रहोगे  रोग से, और  मिलेगी  छाॅ॑व।


नहीं जरूरी बहुत तो,बाहर मत जा यार।
चौराहे  पर है पुलिस, पड़  जाएगी मार।


चाह सुरक्षित हम रहें, और रहे परिवार। 
तालाबंदी  में  रहो, कहती  है  सरकार।


कहना जो माने नहीं, भुगत रहे वे लोग। 
कोरोना ने डॅस लिया,मरने के अब योग।


कुछ ही दिन की बात है,कहना मानो तात। 
घर के अंदर ही रहो, होवे  दिन या रात।


              ।। राजेंद्र रायपुरी।।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...