अविनाश सिंह* *लेखक*

🌱🌱 *हाइकु*🌱🌱


*-----------------------------*


*-----------------------------*


 


धरती माता


होती अन्न की दाता


क्यों बेच खाता।


******************


कोरोना युद्ध


परमाणु है फैल


प्रकृति खेल।


******************


सबने कहा


सब कुछ है पास


शांति विनाश।


******************


धन की भूख


तन से मिले सुख


रहना दूर।


******************


मन की शान्ति


खुले आसमान में


न शहर में।


******************


ट्रैन में मौत


सब ओढ़े चादर


है बेखबर।


******************


वर्षा का जल


दे मन को शीतल


जग निर्मल।


******************


दुर्गा पूजते


घर में है पीटते


मर्द बनते ₹।


******************


बेटी का जन्म


फैल गया सन्नाटा


चिंता सताता।


******************


दिया है सोना


फिर भी जोड़े हाथ


बेटी का बाप।


******************


दहेज भय


पिता को है सताये


उम्र घटाए।


******************


बेटी का दर्द


समझती है अम्मा


वह भी बेटी।


******************


मन मंदिर


होते है स्वच्छ द्वार


भर दो प्यार।


******************


 


*अविनाश सिंह*


*लेखक*


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...