डॉ बीके शर्मा 

यह मेरा हक है


*************


नियति 


"रकवा" नहीं किसी का 


खूब जियो 


और


जीने दो


यह मेरा हक है ||


इस जगती में 


जो भी जीवनरस है


खूब पियो 


और


पीने दो


यह मेरा हक है ||


यह लबादा फटा नहीं 


जर्जर हृदय से अधिक 


खुद सीयो 


और


सीने दो 


"यह मेरा हक है"


 


डॉ बीके शर्मा 


उच्चैन ,भरतपुर ,राजस्थान


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...