डॉ निर्मला शर्मा दौसा राजस्थान

"रक्तदान महादान"


रक्तदान है महादान 


लोगों की जान बचाये


रक्तदान करता जो जन


 वह महादानी कहलाये


रक्तदान करता अनेक


 बीमारियों से तन की रक्षा


खून का थक्का जमे कभी न


 करे शरीर की सुरक्षा


एक मास में कुछ मात्रा में


 यदि रक्तदान किया जाये


शरीर की बढ़े प्रतिरोधक क्षमता


 आयरन सन्तुलित हो जाये


कैन्सर का खतरा कम होता


हार्ट अटैक टल जाता


रक्तदान करने से व्यक्ति का


वजन भी है घट जाता


रक्तदान करने से किसी को


मिलता जीवन दान है


मानवता का रिश्ता जुड़ता


होता काम महान है


रक्तदान से ह्रास नहीं कोई


नहीं ये छोटा काम है


कुछ ही देर में होगी पूर्ति


बनता शरीर बलवान है


सबको इसका ज्ञान कराएँ


चलो जागृति फैलाएँ


रक्तदान से सम्बंधित


मिथकों को दूर भगाएँ


रक्तदान से जनकल्याण हो


ऐसा सबको समझाएँ


अल्पज्ञान की सीमा तोड़ें


वसुधैव कुटुम्बकम का भाव अपनाएँ


डॉ निर्मला शर्मा


दौसा राजस्थान


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...