निशा"अतुल्य"

बाल यातना 


4.6.2020


सेदोका


 


 


पंगु कानून


बाल यातना एवं


अवैध तस्करी हो


जिस देश में


दिशा हीन हो खत्म


होती वहाँ संतति ।


 


बंधी है पट्टी 


कानून अंधा सदा 


नही कोई भावना 


बस सबूत


चाहिए सच झूठ


दिखाने के लिए क्यों ?


 


पीड़ित होता


खोता जो बचपन


मन की व्यथा जाने


कौन उसकी


आँसू से सूखी आँखे 


भूखा पेट घूमता ।


 


कठोर दंड


होना चाहिए सदा


नही कोई सबूत


चाहिए जहाँ


देखे चेहरे उनके


सुने मन की बातें ।


 


दंडित हो वो


जो करे घृणित कार्य


ता उम्र रहे जेल 


सश्रम सदा


होगा भय शायद


तभी इस देश में ।


 


स्वरचित


निशा"अतुल्य"


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...