रश्मि लता मिश्रा बिलासपुर

किसान कर्म और किस्मत


 


किसान, कर्म और किस्मत तीनों ही 'क'अक्षर से शुरू होते हैं किसान जो फसल बोता है उसे काटने में अन्य की मदद ले सकता है ,किंतु कर्मों द्वारा बोई गई फसल स्वयं ही काटनी पड़ती


है।उसमें किसी अन्य की मदद नही ली


जा सकती और किस्मत आपके कर्म के अनुसार ही निर्धारित होती है।


 


सुप्रभात।


रश्मि लता मिश्रा


बिलासपुर


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...