रुपेश कुमार

✍🏻🌵✍🏻🎄✍🏻🌿✍🏻🎄✍🏻🌵✍🏻


 


पर्यावरण दिवस पर मेरी रचना ~


 


*------ जीना हैं तो पर्यावरण बचाना होगा -----*


 


जीवन मे जीना हैं तो ,


वृक्षारोपण जरूरी हैं ,


वृक्ष नहीं तो मानव जीवन का ,


अस्तित्व मिटना मजबूरी हैं ,


 


पर्यावरण संरक्षण के लिए ,


सबको जागरुक करना होगा ,


जीवन मे जीना हैं तो ,


आगें मिलकर आना होगा ,


 


जनसंख्या विस्फोटक स्थितियों से ,


स्वयं को बचाना होगा ,


अगर हम नहीं चेते तो ,


जीवन लेकर जाना होगा ,


 


पर्यावरण दिवस के अवसर पर ,


हम सभी को कसम खाना होगा ,


वायुमण्डल को बचाना होगा तो ,


हमें पेड़-पौधा लगाना होगा !


 


~ रुपेश कुमार©️


चैनपुर, सीवान, बिहार


 


✍🏻🌴✍🏻🌲✍🏻🌳✍🏻🌲✍🏻🌴✍🏻


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...