सत्यप्रकाश पाण्डेय

देना चरणों में स्थान.....


 


प्रेम पियासे नयन हमारे


दर्शन दो भगवान


हर पल तेरी बाट निहारें


दीन बंधु भगवान


 


पाप किये मैंने जीवन में


तुमको नाथ भुलाया


दूर करो पातक प्रभु मेरे


शरण आपकी आया


 


बंशीधर हे राधे रानी


हो भक्तों से अनुराग


मोह ममता त्याग के स्वामी


रसना पर कृष्ण राग


 


जीवन रक्षक श्याम हमारे


राधे प्रेरणा मन की


युगलरूप तुम बनो सहायक


हो आशा जीवन की


 


जो भी कर्म किये प्रभु मैंने


देना न उनपर ध्यान


सत्य नाथ सेवक है तेरा


देना चरणों में स्थान।


 


युगलरूपाय नमो नमः 👏👏👏👏👏🌹🌹🌹🌹🌹


 


सत्यप्रकाश पाण्डेय


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...