शिवानन्द चौबे

पर्यावरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ सादर समर्पित।।


....................................


ना छेड़ मनुज तु प्रकृति को


अस्तित्व तेरा मिट जाएगा


श्रृंगार धरा के वृक्ष है ये


जीवन संकट बढ़ जाएगा 


-------------------------


सूनी सूनी बस्ती होगी


सूना सूना ये जग होगा


वीरान गली हर घर होगा


त्राहि त्राहि मच जाएगा 


------------------------


धीरे धीरे वन खत्म हूए


सब पेड़ यूं कटते जाते है


विकट परिस्थिति होगी जब


आक्सीजन रह न जाएगा


-----------------------------


हरी भरी धरती होगी जब


हरियाली खुशियाँ होगी


आज सभी संकल्प ले हम


एक एक पौधे को लगायेंगे


-------------------------------


इस पर्यावरण दिवस पे सबसे


शिवम् यही आह्वान रहे


धरती मां के अस्तित्व को हम


फिर से यूँ हरा बनायेंगे !!


--------------------------------


शिवानन्द चौबे ( कुमार चौबे )


भदोही उत्तर प्रदेश


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...