शिवानंद चौबे जौनपुर

बारहिं बार बयारि झकोरत दीपक त्यागत न जलना रे।


सूरज चाँद निरन्तर धावत त्यागत न गति न चलना रे।


शूर की चाह पड़े पग पाछ न कायर चाह रही छलना रे।


अंकुर फोरि पहार कढ़ें अस पूत के पाँव दिखें पलना रे।।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...