भरत नायक "बाबूजी" लोहरसिंह, रायगढ़(छ.ग.)

*"जाना होगा छोड़"*


(कुण्डलिया छंद)


°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°


●आया जो संसार में, जाना निश्चित जान।


मेहमान सब हैं यहाँ, चार दिनों का मान।।


चार दिनों का मान, गर्व कर मत इठलाना।


जिसका जैसा कर्म, सभी को है फल पाना।।


कह नायक करजोरि, जोड़ लो जितनी माया।


जाना होगा छोड़, यहाँ जो भी है आया।।


°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°


भरत नायक "बाबूजी"


लोहरसिंह, रायगढ़(छ.ग.)


°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...