सुनीता असीम

वो चाँद प्यार बड़ा चाँदनी से करता है।


न उतना आदमी भी ज़िन्दगी से करता है।


*****


घड़ी घड़ी मैं तुझे माँगता था दिलबर।


मगर तू इश्क बड़ी सादगी से करता है।


*****


कि कल तलक जिसे परवाह भी नहीं थी मेरी।


दिया सदा वो मुझे शायरी से करता है।


******


किया करे था खुशी से कभी मेरी खातिर।


वो मेजबानी मेरी आजिज़ी से करता है।


******


मुझे जो देख गया भूल नाम जाने का।


वो याद भी मुझे तो दिल्लगी से करता है।


******


सुनीता असीम


 


१६/७/२०२०


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...