डॉ. निर्मला शर्मा

श्री कृष्ण श्याम मतवाले


ओ मोहन मुरली वाले


द्वापर युग मे प्रभु जन्म लिया


भक्तों के कष्टों का हरण किया


तेरी महिमा वरनी न जाये प्रभू


है पारब्रह्म परमेश्वर तू


विष्णु के आठवें अवतार हुए


गोपिन के तारणहार हुए


निष्काम कर्म का ज्ञान दिया


कुरुक्षेत्र में धर्म का साथ दिया


जीवन जीने का मंत्र दिया


अहंकार पाप का नाश किया


डॉ. निर्मला शर्मा


दौसा राजस्थान


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...