प्रखर

ये जिंदगी पहले ही बहुत परेशां सी, अब और सवाली न कर।


तू करता ईमान का सौदा, सुन अब नमकहलाली न कर।।


मैं बिल्कुल मुतनईन हूँ उस बेवफा हिसाबी से,


प्रखर दलदल में सने तू , दलालो की दलाली न कर।।


 


दरी बिछायी है कब्जा भी होगा, बस मकां खाली न कर।


मौसम है मौका और दस्तूर भी,तू मतलबपरस्ती की जुगाली न कर।।


न जाने वो कौन सा मुहुर्त था, जौ तू मेरे गले पड़ी,


जर्जर हिलती दिवार हूँ मैं, तू अब और बदहाली न कर।।


 


प्रखर


फर्रूखाबाद


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...