सत्यप्रकाश पाण्डेय

अदभुत रूप तुम्हारा मोहन


आकर्षित जग को करता


हतास निराश जग जीवन के


हृदय को प्रमुदित करता


 


अंधकार से घिर जाता मानव


जब दिखती न कोई राह


परम् ज्योति हे परम् प्रकाशक


तब बनते तुम्ही हमराह


 


जीवन मूल्यों के आधार तुम्ही


नाथ तुम्ही सृष्टि संचालक


अज्ञान ग्रस्त अबोध सत्य के


स्वामी बन जाओ चालक।


 


श्री माधवाय नमो नमः


 


सत्यप्रकाश पाण्डेय


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...