सुषमा दीक्षित शुक्ला

माँ भारती की आन का ।


,वीरों के बलिदान का ।


 


राम मंदिर प्रतीक है , 


राष्ट्रीय स्वाभिमान का 


 


मान रखा राम जी ने ,


न्याय के सम्मान का।


 


प्रेम से मंदिर बने अब ,


महा प्रभु श्री राम का ।


 


 विश्व पटल पर सम्मानित है,


 पावन चरित्र श्री राम का ।


 


ये राम मंदिर चिन्ह है ,


इस राष्ट्र सम्मान का ।


 


रूह रूह मे राम बसे हैं


धड़कन में माँ जानकी ।


 


चारों धाम समाये जिसमें,


 जय बोल अयोध्या धाम की ।


 



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...