सारिका विजयवर्गीय वीणा

हाथ में लिए कमान , लड़ने चला है वीर , 


सात महारथियों ने , घेर उसको लिया।


 


छल से बिछाया जाल , करने लगे प्रहार , 


शस्त्रहीन बालक का, वध मिल के किया।


 


जयद्रथ ने लिया था , रोक पांडवों को तब , 


देखते रहे थे भीम , घूंट खून का पिया।


 


रथ का उठा के चक्का , सहे वार अभिमन्यु,


वीर योद्धा वो महान , ये सिद्ध कर दिया।


 


सारिका विजयवर्गीय "वीणा"


नागपुर ( महाराष्ट्र)


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...