संदीप कुमार विश्नोई रुद्र

ठोड़ी पर तिल काला , नागिन से है नयन ,


लहराते शिरोधरा , काले काले बाल है।


 


काजल सजा है कोर , अधर रसीले लाल ,


आपका स्वरूप देख , हृद ये बेहाल है। 


 


पतले मंजुल ओष्ठ , कमल की पत्तियों से , 


टपका अनार से ज्यों , रस लाल लाल है।


 


मेनका व रंभा तेरे , रूप की है जूठन सी , 


रूप राशि देख तेरी , मन ये निढाल है।


 


संदीप कुमार विश्नोई रुद्र


गाँव दुतारांवाली तह0 अबोहर जिला फाजिल्का पंजाब


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...