संदीप कुमार विश्नोई रुद्र

न शायरी लिखी कभी दिमाग को न धार दी


न जीत भी मिली हमें न हार भी कुबूल है ।


 


सदा खिली बहार में बहार ढूंढते रहे


बहार जो मिली हमें वही अभी कुबूल है ।


 


न साहिबा मिली हमें न आशिकी हुई कभी


मिली सदैव धूप ये हमें यही कुबूल है। 


 


अमन मिले सुमन खिले रहे सदा खुशी यहां


खिला रहे वतन सदा हमें वही कुबूल है ।


 


न इश्क चाहिए हमें न आशिकी करें कभी


हरी भरी रहे धरा हमें यही कुबूल है। 


 


संदीप कुमार विश्नोई रुद्र 


गाँव दुतारांवाली तह0 अबोहर जिला फाजिल्का पंजाब


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...