संदीप कुमार विश्नोई रुद्र

जय माँ शारदे


शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


 


मनहरण घनाक्षरी


 


ज्ञान घट से पीयूष , का कराए पान गुरु , 


दिव्य ये प्रकाश पुँज , गुरु कहलाता है। 


 


हृद में उजाला करे , तम का करे विनाश , 


ज्यों कलाएँ नभ शशि , ये दिखाने आता है। 


 


शिष्य सम मिट्टी ले के , कुंभकार ज्यों बनाए , 


गढ़ता शिष्य महान , ब्रह्मा सा विधाता है। 


 


छंद शिल्प दिव्य ज्ञान , मनोज गुरु ने दिया , 


'रुद्र' करता प्रणाम , गुरु गुण गाता है। 


 


संदीप कुमार विश्नोई रुद्र


गाँव दुतारांवाली तह0 अबोहर जिला फाजिल्का पंजाब


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...