सुनील दत्त मिश्रा

छम गिरती बारिश की बूंदों का दिल से नाता है


और यह रिश्ता हमको भी बहुत निभाना आता है


फिसल न जाए पांव कहीं नीचे काई सी लगती है


लिखते जाओ लिखते जाओ सूखी स्याही लगती है


आज बरसती छत पर टप टप


कल नदियों में मिल जाएंगी।


फिर अपना अस्तित्व मिटा कर जल में कल कल कर जाएंगी


तन भी भीगा मनभी भीगा


यह तो बात पुरानी है


एक बूंद जो गिरी जीभ पर


गंगाजल सी मानी है


क्या लिखूं मैं मन की बातें


बौछारें क्या लायी है।


अब मौसम सूखा सूखा सा


किसने बात बताई है


तुम्हें निभाना आता है तो हमें बताना आता है


दोनों हाथों से सिर पर छाता भी बनाना आता है


 


सुनील दत्त मिश्रा फिल्म एक्टर राइटर की कलम से सुरक्षित सर्वाधिकार बिलासपुर छत्तीसगढ़


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...