सुनील कुमार गुप्ता

आस


पतझड़ के मौसम में भी फिर,


साथी तुम होना न तुम उदास।


फूटेगी नव-कोपल फिर से,


रखना मन में ये आस।।


फूल खिलेगे उपवन में फिर,


यहाँ महकेगी हर एक साँस।


भटकेगे नहीं कदम फिर से,


साथी पल -पल जो हो पास।।


छट जायेगी गम की बदली,


साथी होना न तुम निराश।


खिल उठे ये धरती अंबर,


साथी जब होते तुम पास।।


 


 सुनील कुमार गुप्ता


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...