डॉ. रामबली मिश्र

जानेवाले


 


जानेवाले को जाने दो ,


     नहीं कहो उसको रुकने को।


रोकोगे तो वह ऐंठेगा,


     जाने दोगे तो बैठेगा।


लोगों की है रीति निराली,


      सीधा कर तो उलटा होगा ।


केवल अपना काम करो बस,


     छोड़ दूसरों के चक्कर को।


करने दो जो जैसा करता,


     ठीक करो अपने चक्कर को।


अपने में कौशल आने दो,


     अपनी कमी दूर जाने दो।


अपने को ही नियमित करना,


      पर-निंदा से बच कर रहना।


 


डॉ. रामबली मिश्र हरिहरपुरी


9838453801


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...