सुनील कुमार गुप्ता

कभी पनपे न अविश्वास


"सत्यनुभूति संग जीवन को,


फिर मिलता सुखद आभास।


यथार्थ धरातल पर जगत में,


पल-पल बना रहे विश्वास।।


अविश्वास संग जीवन पथ पर,


फिर मिलता पग पग आघात।


अपनत्व संग संग भी साथी,


फिर बने न कोई बात।।


स्नेंह संग विश्वास साथी,


देता मन को शक्ती


अपार।


जीवन बगिया में साथी फिर,


कभी पनपे न विकार।।"


 


        सुनील कुमार गुप्ता


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...