सुनीता असीम

कार्यशाला से प्राप्त ग़ज़ल:-


 


 


पुरानी कहानी भुलाने न पाए।


वो यादों की चिलमन गिराने न पाए।


*****************************


 मेरे दिल के भीतर हैं यादें सुहानी।


कोई मुझसे इनको चुराने पाए।


*****************************


निशाना हुआ दिल मुहब्बत में पड़कर। 


उन्हें हाले दिल पर सुनाने पाए। 


******************************


 नजारे हसीं थे वो नजरें हसीं थीं।


मगर प्यार अपना बताने न पाए।


******************************


वो अनपढ़ रहे इश्क के मामले में।


उन्हें पाठ दिल के पढ़ाने न पाए।


*****************************


सुनीता असीम


१८/१०/२०२०


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...